लोहरदगा: उग्रवादी संगठन के नाम का एक निर्माणाधीन होटल की दीवार पर पोस्टर चिपकाया गया है, साथ ही मौके पर एक जिंदा कारतूस छोड़कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है. पोस्टर में होटल निर्माण का कार्य बंद करने की चेतावनी दी गई और निर्माण करने वाले व्यक्ति को जंगल में आकर संगठन के लोगों से मिलने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई.
लोहरदगा: उग्रवादी संगठन के नाम का निर्माणाधीन होटल की दीवार पर चिपकाया पोस्टर, जांच में जुटी पुलिस - माओवादियों के नाम का पोस्टर
लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन होटल की दीवार पर माओवादियों के नाम का पोस्टर चिपकाया गया है. मौके पर एक जिंदा कारतूस भी रखा गया है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को कब्जे में लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं:लोहरदगा: जंगल में मिला अधजले वृद्ध का शव, जंगल के आग में जलने की आशंका
जमीन को बताया सरकारी
कुडू थाना क्षेत्र में कुंदो गांव के पास निर्माणाधीन होटल की दीवार पर उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के नाम पर एक हस्तलिखित पोस्टर चिपकाया गया है. मौके पर 3.15 प्वाइंट का जिंदा कारतूस भी रखा गया था. उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नाम पर चिपकाए गए पोस्टर में होटल की जमीन को सरकारी और आम लोगों की जमीन बताया गया है. पोस्टर में कहा गया है कि यदि होटल बनाने वाला व्यक्ति मडमा जंगल में आकर नहीं मिलता है, तो गोली मार दी जाएगी. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव ने पोस्टर और कारतूस को जब्त कर लिया है, साथ ही पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. पुलिस ने इसे असमाजिक तत्वों की करतूत बताया है. हालांकि इस घटना के बाद इलाके में दहशत है.