लोहरदगा: देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले शुक्रवार को हुई हिंसा की घटना के बाद किसी भी आशंका को लेकर पुलिस प्रशासन, रेलवे प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट पर है. लोहरदगा में हिंसा की आशंकाओं को लेकर रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए तमाम अधिकारी, आरपीएफ के पदाधिकारी और जवान को अलर्ट पर रखा है. रेलवे की ओर से उठाए गए कदम को लेकर सूचना जारी कर दी गई है. जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मिल रही गोपनीय सूचनाओं के आधार पर रेलवे की ओर से यह कदम उठाया गया है.
हिंसा की आशंका को देखते हुए लोहरदगा में अलर्ट पर रेलवे, दो ट्रेनें रद्द - RL One and RL Two Cancel
हिंसा की आशंका को देखते हुए लोहरदगा में रेलवे विभाग की तरफ से अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावे दो ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. रांची से लोहरदगा और लोहरदगा से रांची जाने वाली ट्रेनों के रद्द होने से आम यात्री काफी परेशान दिखे.
ये भी पढ़ें:-Ranchi Violence: अंजान खौफ के साए में रांची, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा
दो जोड़ी ट्रेनें रद्द: गोपनीय सूचनाओं के आधार पर रेलवे ने दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है. रांची से चलकर लोहरदगा और लोहरदगा से चलकर रांची जाने वाली रेल गाड़ी संख्या एक और दो को शुक्रवार को कैंसिल कर दिया गया. जिसकी वजह से रांची से लोहरदगा आने वाले और लोहरदगा से रांची जाने वाली रेल यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग कई घंटे तक रेलवे स्टेशन पर परेशान खड़े रहे. रेलवे की ओर से सूचना दिए जाने के बाद किसी दूसरे माध्यम से लोगों ने अपने गंतव्य की ओर जाने की कोशिश की. कई लोगों ने अपने जाने का कार्यक्रम ही स्थगित कर दिया.
स्थानीय पुलिस के अनुरोध पर ट्रेन रद्द: कहा जा रहा है कि रेलवे ने यह कदम स्थानीय पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर उठाया है. किसी भी आशंका को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा आरएल वन और आरएल टू कैंसिल रखने का अनुरोध किया गया था. जिसके बाद रेलवे की ओर से दोनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया. तर्क यह दिया गया कि अग्निपथ को लेकर हंगामा की वजह से ट्रेनों को कैंसिल किया गया. हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि शुक्रवार को किसी भी हिंसा की घटना की आशंका को लेकर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. पूरे मामले को लेकर किसी भी प्रकार की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. परंतु यह तो तय है कि किसी भी आशंका को लेकर ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है.