लोहरदगा: लोकसभा सीट के 14 प्रत्याशियों की किस्मत लिखने को लेकर रविवार को मतदानकर्मी अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए. कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कर्मियों को उनके केंद्र के लिए रवाना किया गया.
लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के कुल 302 मतदान केंद्रों के लिए लोहरदगा समाहरणालय मैदान से मतदान कर्मियों को रवाना किया गया है. सिर्फ लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3,000 सुरक्षा बल के जवानों को मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगाया गया है. लोहरदगा जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने तत्परता दिखाई है. अगर लोहरदगा लोकसभा सीट की बात करें तो इस बार 12 लाख 26 हजार 806 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री के नाम पर वोट मांगना गलत, PM नहीं सांसद चुनने का है चुनाव
लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के 1747 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे. इस बार लोकसभा सीट से कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के पांच और 9 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. प्रमुख रूप से प्रत्याशियों की बात करें तो कांग्रेस से सुखदेव भगत, भाजपा से सुदर्शन भगत, टीएमसी से दिनेश उरांव, बहुजन समाज पार्टी से श्रवण कुमार पन्ना, झारखंड पार्टी से देव कुमार धान चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अजीत कुमार भगत, अंबर सौरभ कुणाल, आनंदपाल तिर्की, आलोन बाखला, इकुस धान, कलिंदर उरांव, रघुनाथ महली, संजय उरांव और सानिया उरांव चुनाव मैदान में हैं.