लोहरदगा: जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की वजह से सोमवार को एक बाल विवाह रुक गया. जिले के सदर थाना क्षेत्र से एक बारात कुडू थाना क्षेत्र में पहुंची थी, जहां विवाह संपन्न ही होने वाला था, इसी बीच जिला प्रशासन को मामले की जानकारी हो गई. जिसके बाद पुलिस मौके पहुंंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए बाल विवाह को रोक दिया.
लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र से सोमवार को 17 वर्षिय किशोर की बारात कुडू थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंची थी. जहां 16 साल की किशोरी के साथ उक्त नाबालिग का विवाह होनी थी. इसकी जानकारी लोहरदगा उपायुक्त आकांक्षा रंजन को हुई, त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. डीसी के आदेश के बाद बाल संरक्षण पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, कुडू थाना पुलिस और कुडू प्रखंड पदाधिकारी कार्रवाई में जुट गए. बाल संरक्षण की टीम जब लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र में दूल्हे के गांव में पहुंची तो वहां से बारात निकल चुकी थी. इसके बाद प्रशासनिक टीम तत्काल कुडू पहुंची. जहां विवाह संपन्न ही होने वाला था, कि जिला प्रशासन की टीम ने विवाह को बीच में ही रोक दिया.