लोहरदगा: जिले शंख पुलिस पिकेट के समीप पैदल आ रहे 30 मजदूरों को पुलिस ने रोका और जांच पड़ताल के बाद वरीय अधिकारी को सूचना दी गई. इसी बीच 6 मजदूर भाग कर अपने गांव पहुंच गए. इसके बाद पुलिस-प्रशासन सदर थाना क्षेत्र के मनहो गांव से मजदूरों को घेरकर वापस लाई और सभी मजदूरों को सदर अस्पताल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया.
हैदराबाद से लौटे प्रवासी मजदूर पुलिस को देखकर भागे, पकड़कर जांच के लिए भेजा गया सदर अस्पताल - Migrant workers returned from Hyderabad to Jharkhand
दूसरे प्रदेश से लौट रहे मजदूरों को जब पुलिस ने जांच के लिए रोका तो उनमें से छह मजदूर पुलिस को देखते ही भाग निकले. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने उन छह मजदूरों को एक गांव से घेरकर बाहर निकाला. इसके बाद सभी मजदूरों को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
ये भी पढ़ें: विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, हाइवा लूट मामले में मिली जमानत
लोहरदगा के ये मजदूर हैदराबाद के हिन्दुज दवा फैक्ट्री में काम कर रहे थे और लॉकडाउन होने के बाद बेरोजगार हो गए थे. जब फैक्ट्री मालिक ने गांव लौटने की कोई व्यवस्था नहीं की तब ये लोग अपनी व्यवस्था से लोहरदगा के लिए निकल गए. रांची से ट्रक में लिफ्ट लेकर कुडू और कुडू से पैदल लोहरदगा पहुंचे. फिलहाल इन सभी 30 मजदूरों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमण के भय से ज्यादा क्वॉरेंटाइन किए जाने के डर से दहशत में हैं. यही वजह है कि प्रवासी मजदूर चोरी-चुपके गांव पहुंचने की जुगत में हैं. वहीं पुलिस-प्रशासन हर आवाजाही पर अलर्ट है और बिना जांच पड़ताल के जिले में प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी लगाए हुए है.