लोहरदगा:जिले में विधि व्यवस्था को खराब करने के उद्देश्य से होली के मौके पर शराब परोसे जाने की पूरी तैयारी थी. इस बात की भनक लोहरदगा पुलिस को मिली. इसके बाद एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर कुडू थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां से बड़ी मात्रा में कच्ची और देशी-विदेशी शराब जब्त की गई है. शराब की एक बड़ी खेप को मौके पर नष्ट भी कर दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
अलग-अलग स्थानों में हुई छापेमारीलोहरदगा जिले के अलग-अलग स्थानों में छापेमारी की गई है. शहरी क्षेत्र के करीब 8 स्थानों में छापेमारी अभियान चलाते हुए एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा बड़ी संख्या में अवैध शराब भी बरामद किया गया है. यही नहीं कुडू थाना क्षेत्र में भी ग्रामीण इलाकों में पुलिस की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया है.
छापेमारी में कच्ची शराब के अलावा देसी-विदेशी शराब भी बरामद किया गया है. पुलिस ने त्योहार के मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर यह अभियान चलाया है. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी भी कर रही है.
ये भी देखें-कोयला उत्पादन में अहम भूमिका निभा रही रामगढ़ में महिलाएं, चला रही भारी भरकम मशीन
हिंसक घटना के बाद पुलिस सक्रिय
लोहरदगा जिले में पिछले 23 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना और कर्फ्यू की वजह से पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय है. होली के मौके पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
होली के दिन शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्देश भी जारी किया गया है. पुलिस प्रशासन किसी भी रियायत के मूड में नहीं है. जिससे कि उपद्रवियों को अपनी योजना पर काम करने का मौका मिल सके.