लोहरदगा: भाकपा माओवादी के जिस नक्सली पर राज्य सरकार ने 15 लाख रुपए और एनआईए ने चार लाख रुपये का इनाम रखा है, उस नक्सली ने लोहरदगा में फिर एक बार अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर पुलिस के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू द्वारा लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में उत्पात मचाये जाने के बाद सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है.
नक्सली उत्पात के बाद पहुंची पुलिस, नक्सलियों के खिलाफ अभियान हुआ शुरू - लोहरदगा में नक्सल विरोधी अभियान
लोहरदगा में फिर एक बार नक्सलियों के खिलाफ जोरदार ढंग से अभियान प्रारंभ हो गया है. नक्सली संगठन द्वारा विकास योजना को प्रभावित किए जाने के बाद एएसपी अभियान दीपक कुमार पांडे के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ ने अभियान शुरू कर दिया है. एएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच भी की है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में माओवादियों का काउंटर अटैक, जेसीबी मशीन फूंक कर पुलिस को दी चुनौती
चार-पांच की संख्या में नक्सलियों ने घटना को दिया अंजाम: भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के हथियारबंद दस्ता ने चार-पांच की संख्या में आधी रात को सड़क निर्माण कार्य में लगी एजेंसी के निर्माण स्थल में पहुंचकर घटना को अंजाम दिया है. सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मनहेंपाट में एक जेसीबी मशीन को जलाए जाने के साथ-साथ एक मिक्सर मशीन और एक वाटर टैंकर को भी नुकसान पहुंचाया है. इसके अलावा इसी सड़क के आगे एक दूसरी सड़क योजना में पहुंचकर वहां पर भी नक्सली पर्चा छोड़ा है.
नक्सलियों ने दो अलग-अलग स्थानों पर नक्सली पर्चा छोड़कर काम बंद करने की चेतावनी दी है. साथ ही ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. सूचना मिलते ही अभियान एएसपी दीपक कुमार पांडे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. हालांकि लंबे समय के बाद रविंद्र गंझू के दस्ताने घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. गुमला जिले में रविंद्र गंझू के दस्ता के दो नक्सलियों के मारे जाने के बाद यह माना जा रहा था कि अब रविंद्र गंझू का दस्ता पूरी तरह से खत्म हो चुका है, परंतु जिस तरीके से नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया, उसके बाद फिर एक बार नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.