लोहरदगा: जिले में कर्फ्यू लगाए जाने के बाद लोहरदगा में एक प्रकार से सन्नाटा पसर गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों को लगाया गया है.
लोहरदगा में आगजनी, तोड़फोड़ और मारपीट की घटनाओं को देखते हुए तत्काल राज्य सरकार ने 12 पुलिस उपाधीक्षक की प्रतिनियुक्ति लोहरदगा जिले में कर दी है. सभी को एसपी प्रियदर्शी आलोक को रिपोर्ट करने को कहा गया है. सभी से कहा गया है कि वह तत्काल लोहरदगा पहुंचकर रिपोर्ट करें. लोहरदगा में हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है.
शहरी क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. शहर के कई चौक-चौराहों में इमरजेंसी लाइट लगाई गई है. जिससे कि किसी भी आपात स्थिति में लाइट की समस्या उत्पन्न न हो. महिला और पुरुष बल के जवानों को जिले के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. इसके बावजूद जिले के अलग-अलग हिस्सों में लगातार आगजनी, लूटपाट और तोड़फोड़ की घटनाएं की सूचना सामने आ रही है, हालांकि जिला प्रशासन की ओर से लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि लोग किसी भी अफवाह में न पड़े, अफवाह से बचें.