झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Police Naxal Encounter: लोहरदगा में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के साथ पुलिस की मुठभेड़ - पेशरार थाना क्षेत्र

लोहरदगा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ (Police Naxal Encounter) हुई है. पेशरार थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन की सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के साथ मुठभेड़ हुई है.

police-naxal-encounter-in-lohardaga
लोहरदगा में पुलिस नक्सली मुठभेड़

By

Published : Feb 10, 2022, 8:07 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 10:14 PM IST

लोहरदगा: जिला में पुलिस नक्सली मुठभेड़ (Police Naxal Encounter) हुई है. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन और पुलिस की टीम के बीच मुठभेड़ हुई है. हथियारबंद भाकपा माओवादी नक्सली दस्ते के साथ सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों का आमना-सामना हुआ है. यह घटना लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र की है. पुलिस की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है.

इसे भी पढ़ें- Police-Naxal Encounter: चाईबासा में पुलिस और PLFI उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग

लोहरदगा में पुलिस सीआरपीएफ की टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. दोनों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई है. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह घटना लोहरदगा जिला के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान को जारी रखा है. भाकपा माओवादी नक्सलियों के मूवमेंट पर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम अभियान चला रही है. इसी क्रम में गुरुवार को भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के हार्डकोर नक्सली दस्ता के साथ सीआरपीएफ 158 बटालियन कोबरा टीम और जिला पुलिस बल के जवानों के साथ मुठभेड़ हुई है. यह घटना लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र के सहेदापाट और बुलबुल जंगल की है. दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली है. हालांकि सीआरपीएफ और पुलिस की टीम को भारी पड़ता देख कर नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकले.

सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने छापेमारी अभियान के दौरान जंगल से विस्फोटक बनाने का सामान सहित कई सामान भी बरामद किया है. इस दौरान एक लैंड माइंस के विस्फोट होने की बात भी सामने आ रही है. नक्सली दस्ते का नेतृत्व भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली 15 लाख का इनामी भाकपा माओवादी का रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू कर रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि रविंद्र गंझू का दस्ता पेशरार के जंगलों में घूम रहा है. जिसके बाद नक्सलियों की घेराबंदी को लेकर सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की टीम ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया था. इसी क्रम में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और जिला पुलिस बल के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है.

Last Updated : Feb 10, 2022, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details