झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Police Naxal Encounter: बुलबुल जंगल में 96 घंटे से ज्यादा समय से नक्सलियों के खिलाफ चल रहा अभियान - लोहरदगा में पुलिस नक्सली मुठभेड़

लोहरदगा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद 96 घंटे से ज्यादा समय पेशरार थाना के बुलबुल जंगल में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को नक्सलियों की ओर से सुरक्षा बलों पर फायरिंग भी की गयी है.

police-naxal-encounter-in-lohardaga-weapons-recovered-by-security-forces-in-search-operation
लोहरदगा

By

Published : Feb 13, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 10:20 PM IST

लोहरदगा: जिला के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में पिछले 96 घंटों से भी ज्यादा समय से नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल का अभियान जारी है. सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, जिला पुलिस बल के जवान लगातार अभियान चला रहे हैं. इस दौरान रविवार की सुबह फिर एक बार सुरक्षा बलों का सामना नक्सलियों के साथ हुआ. इस दौरान नक्सलियों को गोली लगने की बात भी सामने आ रही है. इसके साथ ही हथियार और कारतूस सहित कई सामान बरामद किए गए हैं. लगातार अभियान के बावजूद सुरक्षा बलों के हौसले बुलंद हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान अभियान चला रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में तीन दिनों के भीतर तीसरी बार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सैकड़ों राउंड चली गोलियां

लोहरदगा जिला के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल नाला के पास रविवार को सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की घटना हुई है. सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई. प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस और सुरक्षाबलों की कई टुकड़िया शामिल हैं.

देखें पूरी खबर

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू, जोनल कमांडर छोटू खेरवार, जोनल कमांडर बलराम उरांव और सब जोनल कमांडर रंथू भगत का दस्ता अपने सदस्यों के साथ लोहरदगा जिला के बुलबुल और आसपास के जंगल में किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से पिछले पांच दिनों से सक्रिय है. इसी को लेकर कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, सैट और जिला बल द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था. रविवार की सुबह 6:30 से लेकर 8:15 के बीच पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें नक्सली घने जंगल, पहाड़ का फायदा उठाते हुए भाग निकले. नक्सलियों का पीछा करने पर सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक राइफल, एक मैगजीन, दस जिंदा कारतूस, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, मोबाइल फोन, सिम कार्ड सहित नक्सली पिट्ठू, नक्सली साहित्य, चाकू, दवा, डिस्पोजल सिरिंज, बेल्ट, कपड़ा, हैंड ग्लव्स, मोजा, खाने का सामान और अन्य सामान बरामद किया है. कहा जा रहा है कि नक्सलियों का बंकर भी ध्वस्त किया गया है. सुरक्षा बल नक्सलियों को घेरे हुए हैं. जंगल में 400 से ज्यादा जवान सुरक्षा बलों के खिलाफ अभियान में शामिल हैं.

सर्च ऑपरेशन से बरामद हथियार

लोहरदगा के अलावा लातेहार और गुमला जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर को भी लोहरदगा में स्टैंडबाई पर रखा गया है. इसके अलावा लोहरदगा से पेशरार तक हेलीकॉप्टर को ड्रिल भी कराया गया. लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का जोरदार अभियान चल रहा है. इस दौरान नक्सलियों को काफी नुकसान पहुंचा है. अन्य सामान के साथ नक्सलियों का हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. रविवार को हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है. सुरक्षा बल के जवान से पेशरार थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगलों में लगातार अभियान चला रहे हैं. लोहरदगा में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान लगातार चौथे दिन सुरक्षाबलों को सफलता मिली है. नक्सलियों का हथियार सहित कई सामान बरामद हुए हैं. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में यह सफलता मिल पाई है. अभियान को अभी-भी जारी रखा गया है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं.

पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद बरामद सामग्री
Last Updated : Feb 13, 2022, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details