झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता, विस्फोटक बरामद - विस्फोटक बरामद

लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को भारी सफलता मिली है. पुलिस की टीम ने जंगली क्षेत्र से विस्फोटक बरामद किया है. एसपी की ओर से गठित टीम को यह सफलता हाथ लगी है. बरामद विस्फोटक आईईडी तैयार करने में किया जाता है.

police got success against naxalites
लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता

By

Published : Mar 5, 2021, 8:49 PM IST

लोहरदगा: एसपी प्रियंका मीना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी टीम की ओर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. एसपी को सेरेगंदाग थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित तुममु क्षेत्र में भारी मात्रा में विस्फोटक होने की सूचना मिली थी. एसपी की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई. वहीं, छापेमारी के दौरान 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट, जिलेटिन (पावर जेल), डेटोनेटर, 120 मीटर कोडेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. नक्सलियों की ओर से इन विस्फोटकों को आईईडी लगाने में उपयोग किया जाता है.

ये भी पढ़ेंः-देवघर में 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, डॉक्टर से भी की थी 25 लाख की ठगी

तुईमु जंगल में मिली है सफलता

नक्सलियों के खिलाफ अभियान और पुलिस की अपील का लोहरदगा में असर हुआ है. पुलिस ने जंगली क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. इस विस्फोटक का उपयोग आईईडी बम बनाने में किया जाता है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में विस्फोटक छिपाकर रखा गया है. इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर विस्फोटक को बरामद कर लिया. विस्फोटकों की बरामदगी से नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details