लोहरदगा: देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन मतलब आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लोगों का घर से बाहर निकलना मना है. इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस लाठी की भाषा में भी लोगों को लॉकडाउन का मतलब समझा रही है. इसके बावजूद लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. वहीं, हर दिन पुलिस गश्त करते हुए लोगों को नियमों का पाठ पढ़ा रही है.
लोहरदगाः कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क, लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर बरसाई लाठियां
कोरोना वायरस को लेकर लोहरदगा पुलिस सतर्क दिखी. इस दौरान लॉकडाउन का नहीं पालन करने पर लोगों पर लाठियां भी बरसाई. वहीं, पुलिस हर समय लोगोंं को लॉकडाउन का मतलब समझाकर घर के अंदर रहने का निर्देश भी दी.
ये भी पढ़ें- लाॅकडाउन से प्रभावित गरीबों को मुफ्त भोजन की व्यवस्था, दोपहर और शाम में मिलेगा भोजन
पुलिस हर समय ये समझा रही है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हर हाल में करना होगा. इसके बावजूद लोग न तो नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही पुलिस के समझाने पर समझ ही रहे हैं. वहीं, लोहरदगा के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस की तरफ से गश्त की जारी है. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा पुलिस के जवान रात-दिन ड्यूटी करते हुए लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.