झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क, लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर बरसाई लाठियां

कोरोना वायरस को लेकर लोहरदगा पुलिस सतर्क दिखी. इस दौरान लॉकडाउन का नहीं पालन करने पर लोगों पर लाठियां भी बरसाई. वहीं, पुलिस हर समय लोगोंं को लॉकडाउन का मतलब समझाकर घर के अंदर रहने का निर्देश भी दी.

Police beaten people during lockdown in lohardaga
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क

By

Published : Mar 27, 2020, 7:41 PM IST

लोहरदगा: देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन मतलब आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लोगों का घर से बाहर निकलना मना है. इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस लाठी की भाषा में भी लोगों को लॉकडाउन का मतलब समझा रही है. इसके बावजूद लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. वहीं, हर दिन पुलिस गश्त करते हुए लोगों को नियमों का पाठ पढ़ा रही है.

देखे पूरी खबर
जिले में हालात ऐसे हैं कि लोगों में समझदारी नजर ही नहीं आ रही. पुलिस समझाना चाहे तो पुलिस से ही उलझ पड़ते हैं. बेवजह की बहस करते हुए पुलिस को ही गलत ठहरा देते हैं. इसी चक्कर में कई बार लोगों को पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ रही है. लोहरदगा के व्यावसायिक क्षेत्रों में ज्यादातर इस प्रकार की गतिविधियां देखने को मिल रही है. राज्य सरकार के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में है, गश्त करते हुए लगातार लोगों को समझा रही है कि लॉकडाउन और धारा 144 के तहत बेवजह घर से बाहर न निकले.

ये भी पढ़ें- लाॅकडाउन से प्रभावित गरीबों को मुफ्त भोजन की व्यवस्था, दोपहर और शाम में मिलेगा भोजन

पुलिस हर समय ये समझा रही है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हर हाल में करना होगा. इसके बावजूद लोग न तो नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही पुलिस के समझाने पर समझ ही रहे हैं. वहीं, लोहरदगा के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस की तरफ से गश्त की जारी है. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा पुलिस के जवान रात-दिन ड्यूटी करते हुए लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details