लोहरदगाः भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर और लोहरदगा, गुमला और लातेहार का सबसे दुर्दांत नक्सली रविंद्र गंझू को पुलिस ने तगड़ा झटका दिया है. पुलिस ने रविंद्र गंझू की पत्नी ललिता गंझू को गुमला के रायडीह से गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता और नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू को करारा झटका लगा है. बता दें कि ललिता गंझू को नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहने की वजह से गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि रविंद्र गंझू भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर और 15 लाख रुपए का इनामी नक्सली है. मामले में लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि नक्सली ललिता के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी था. जिसपर कार्रवाई करते हुए लोहरदगा पुलिस ने गुमला पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि ललिता अपने पति रवींद्र गंझू का नक्सल विरोधी कामों में भी साथ देती थी.