झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा - लोहरदगा में नौकरी के नाम पर ठगी

लोहरदगा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह अब तक लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है.

fraud in the name of giving job in lohardaga
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jun 15, 2020, 1:35 PM IST

लोहरदगाः सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का जिले की भंडरा थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा है. एसपी की गठित की गई टीम ने छापेमारी करते हुए ठगी करने वाले इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की है. यह गिरोह कई लोगों से लाखों रुपए वसूल चुका है.

देखें पूरी खबर

वहीं, नौकरी नहीं मिलने पर पैसे देने वाले लोगों ने अपने पैसे वापस मांगने शुरू किए. पैसा तो नहीं मिला पर ठग इधर-उधर भागने लगे. जिसके बाद ठगी के शिकार हुए लोगों ने पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस ने जाल बिछाकर इस गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें-टाटा स्टील में फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने का मामला, प्रबंधन ने व्यक्ति के खिलाफ दर्ज काराया केस

नौकरी दिलाने का देते थे प्रलोभन

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को भंडरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी प्रियंका मीणा ने टीम का गठन किया था. इस मामले में पुलिस ने जाल बिछा कर दो आरोपियों राजेश महतो और उनके सहयोगी रवि शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि राजेश महतो ने भंडरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मडीहा गांव निवासी तजनी कुमारी, बंदे उरांव, भीठा गांव निवासी बिहारी उरांव, भरनो थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव निवासी मनसा उरांव और सिसई थाना क्षेत्र छारदा गांव निवासी राजेंद्र भगत से नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख 56 हजार 5 सौ रूपए 11 किस्त में ली थी. इसके बाद आरोपी दो और लोगों से पैसे लेने के फिराक में थे. जिसकी जानकारी भुक्तभोगी तजनी कुमारी ने भंडरा थाना में दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रांची से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details