झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चालाकी के साथ चोरी की घटना को दिया था अंजाम, चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार - police arrested Three thieves in Lohardaga

लोहरदगा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के महज 48 घंटे के अंदर तीन चोरों को धर दबोचा. वहीं, पुलिस ने चोरी की गई सामान भी बरामद कर ली है.

police arrested Three thieves  in Lohardaga
पकड़े गए चोर

By

Published : Jan 3, 2020, 9:43 PM IST

लोहरदगा: जिला में चोरों के गिरोह ने बड़ी ही चालाकी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था. साल 2019 की आखिरी रात जब हर कोई नए साल के जश्न में डूबा हुआ था तो चोरों का यह गिरोह अपने मंसूबे को अंजाम देने में लगा हुआ था. एक दुकान का ताला तोड़कर साउंड सिस्टम सहित कई सामान की चोरी चोरों की इस गिरोह ने बड़ी ही चालाकी से कर ली.

देखेें पूरी खबर

प्राथमिकी दर्ज होने के महज 48 घंटे के भीतर चोरों को दबोचा
तीन चोरों के इस गिरोह ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे कई सामानों की चोरी कर ली थी. पुलिस ने बेहद सतर्कता के साथ अनुसंधान करते हुए महज 48 घंटे के भीतर चोरों के इस गिरोह को धर दबोचा. जब कड़ाई से पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो तीनों ने चोरी की पूरी घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया.

बता दें कि भंडरा थाना क्षेत्र के सेंगरा टोली मोड में ब्रजेश साउंड दुकान नामक साउंड सिस्टम की दुकान है. जहां विगत 31 दिसंबर 2019 की रात चोरों के गिरोह भंडरा थाना क्षेत्र के भैंसमुंदो टंगरा टोली गांव निवासी सुकेंद्र गोप, पुत्र विनय उरांव और पुत्र सुनील उरांव ने ताला तोड़कर दुकान में रखे साउंड सिस्टम सहित कई सामान की चोरी कर ली थी.

अगले दिन जब दुकानदार दुकान पहुंचा तो दुकान से सारे सामान गायब थे. इसके बाद दुकानदार ने भंडरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने भी सतर्कता से काम करते हुए अपने खुफिया तंत्र के माध्यम से पता लगाया कि चोरी की इस घटना को तीन चोरों ने अंजाम दिया है. इसके बाद तीनों चोरों को उनके घर से दबोचा गया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो तीनों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली. इनकी निशानदेही पर सुकेंद्र गोप के घर से चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया गया. पुलिस के इस अभियान में सहायक अवर निरीक्षक श्रीकांत दास, अवर निरीक्षक अभिनव कुमार और क्रिस्टोफर तिर्की की अहम भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details