लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इन पर मैना टोली से कल्हेपाट तक हो रहे नहर निर्माण कार्य में अपराध की घटना को अंजाम देने को लेकर साजिश रचने का आरोप है.
पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अपराधी, हथियार और कारतूस भी बरामद - झारखंड समाचार
लोहरदगा पुलिस को एक अहम कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इन्हें कल्हेपाट स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कल्हेपाट नहर के पास तीन अपराधी आए हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की. जहां से तीनों को एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों में चांद खान, इलियास हाशमी, समसुल अंसारी शामिल है. चांद खान इसी नहर में सामग्री आपूर्ति का काम किया करता था. जबकि इलियास हाशमी और समसुल अंसारी इसी नहर निर्माण योजना में मजदूरी का काम करते थे. चांद खान और इलियास हाशमी गुमला जिले के टोटो के रहने वाले हैं.जबकि समसुल अंसारी कल्हेपाट का रहने वाला है. पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही उनके आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है.