लोहरदगा: जिले के बगड़ू थाना अंतर्गत गांगुपारा जोड़ा अंबा के पास एक कुएं से रुखसाना परवीन नाम की महिला का शव पाया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने मृतका के पति एहसान मीर को हिरासत में लिया है.
महिला की हत्या कर कुएं में फेंका शव, पति पर लगा हत्या का आरोप - Lohardaga News
लोहरदगा में बगड़ू थाना अंतर्गत गांगुपारा जोड़ा अंबा के पास एक कुएं से महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने मृतका के पति को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है.
एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है. पुलिस इस मामले में सभी पक्षों का बयान दर्ज कर रही है. बताया जा रहा है कि गांगुपारा जोड़ा अंबा के पास एक कुएं से रुखसाना परवीन नामक महिला का शव बरामद किया गया. पुलिस ने जब ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला तो शव के हाथ और पैर टूटे हुए थे.
वहीं, मृतिका के पति के बारे में जानकारी मिली कि वो रुखसाना परवीन को लेकर शुक्रवार रेल से रांची गया हुआ था. जहां से लौटने के बाद रुखसाना परवीन का पता नहीं चल रहा था. इसी बीच रुखसाना परवीन का शव बरामद हुआ. मृतका के पिता ने 5 अप्रैल 2019 को महिला थाना पुलिस को आवेदन देकर कहा था कि रुखसाना परवीन का पति एहसान अमीर पहले भी रुखसाना को मारने की कई बार कोशिश कर चुका है.