लोहरदगा :पुलिस ने जिले से एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. इसी बीच मामले की भनक पुलिस को लग गई. अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि गिरफ्तार अपराधी के साथ और कितने लोग थे और वह किस घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
लोहरदगाः वारदात को अंजाम देने की फिराक में था अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा - कुडू थाना क्षेत्र
लोहरदगा पुलिस ने जिले से एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. आरोपी का नाम निरंजन उरांव बताया गया है.
ये भी पढ़ें-5 महीने में 1200 किलोमीटर पैदल चलकर धनबाद पहुंचा शख्स, जानें पूरी कहानी
लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के चंदलासो-बढ़मारा मुख्य पथ में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लोडेड देसी कट्टे के साथ खड़े अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी निरंजन उरांव पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर कृष्णा यादव का साथी भी रह चुका है. कृष्णा यादव की गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार आरोपी निरंजन उरांव अकेले लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. पुलिस को सूचना मिली थी कि कोलसिमरी गांव निवासी निरंजन उरांव हथियार के साथ चंदलासो डैम के समीप किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव ने एक टीम का गठन गठन करते हुए छापेमारी की.