झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस सक्रिय, ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा जागरूक

लोहरदगा पुलिस प्रशासन महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर है. शहर से लेकर गांव तक महिलाओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष महिला पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

police-active-for-womens-safety-in-lohardaga
महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस सक्रिय

By

Published : Dec 13, 2020, 5:53 PM IST

लोहरदगा: महिलाओं की सुरक्षा महिला हिंसा पर रोक लगाने और महिलाओं को जागरूक करने को लेकर पुलिस प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है. पुलिस की ओर से शहर से लेकर गांव तक महिलाओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष महिला पुलिस पदाधिकारी को जिम्मा सौंपा गया है. पुलिस पदाधिकारी का नंबर जारी किया गया है. जिससे कि महिलाएं किसी भी प्रकार की स्थिति में पुलिस का सहयोग ले सकें. खुद एसपी प्रियंका मीणा इन तमाम विषयों को लेकर बेहद सतर्कता के साथ काम कर रही हैं.


महिला सुरक्षा की तस्वीर पेश करने की कोशिश
लोहरदगा पुलिस की तरफ से महिलाओं को एक सुरक्षित माहौल देने और महिला सुरक्षा की तस्वीर पेश करने की कोशिश की गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखा गया है. लोहरदगा जिले में विगत कई वर्षों के मुकाबले इस वर्ष महिला अपराध से जुड़े मामलों की संख्या में कमी भी आई है. हालांकि पुलिस प्रशासन के आंकड़े बताते हैं कि साल 2020 में सितंबर माह तक दहेज हत्या के 4 मामले दर्ज हुए थे. जबकि दुष्कर्म के 47 मामले दर्ज किए गए हैं. वही अपहरण के 24 मामले भी दर्ज हुए हैं. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की सक्रियता के कारण महिलाओं से जुड़े अपराध के मामले कम हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में टीपीसी ने चिपकाए पोस्टर, क्षेत्र में दहशत का माहौल

पिछले साल के आंकड़े बताते हैं कि जिले में दुष्कर्म के 67 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि इस साल यह संख्या घटकर 47 नज़र आ रही है. पुलिस की ओर से महिलाओं को जागरूक करने, महिला हिंसा का विरोध करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग लेने को लेकर भी उन्हें आवश्यक बिंदुओं की जानकारी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details