झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आज लोहरदगा में गरजेंगे PM मोदी, सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था - लोहरदगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोहरदगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. एक-एक व्यक्ति को अच्छी तरह से जांच करने के बाद ही कार्यक्रम स्थल की ओर जाने दिया जा रहा है. अब लोगों को प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार है.

पीएम मोदी आज आएंगे लोहरदगा

By

Published : Apr 24, 2019, 9:07 AM IST

लोहरदगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोहरदगा में जनसभा के माध्यम से जनता को संबोधित करेंगे. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. सभी को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. लोगों को सुरक्षा के कई प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आज आएंगे लोहरदगा, संबोधन के लिए बनाया गया ऐसा स्पेशल पंडाल

बीजेपी कार्यकर्ता अहले सुबह से कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैद नजर आ रहे हैं. इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद जवान और अधिकारी भी पूरी तरह से तैयार हैं. एक-एक व्यक्ति को अच्छी तरह से जांच करने के बाद ही कार्यक्रम स्थल की ओर जाने दिया जा रहा है.

लोहरदगा-बेड़ो मुख्य पथ में सोबरन टोली के पास बैरिकेट्स लगाकर आवागमन को रोक दिया गया है. इसके अलावा सिठियो और जुरिया रोड में भी बैरिकेट्स लगाए गए हैं. आम लोगों के लिए सुरक्षा के बाद उन्हें कार्यक्रम स्थल में दर्शक दीर्घा में जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा वीआईपी और अन्य लोगों को सुरक्षा प्रक्रिया से होकर गुजरने के बाद निर्धारित स्थल पर वाहन खड़ा करने के बाद ही कार्यक्रम में पहुंचने दिया जा रहा है.

बता दें कि प्रधानमंत्री लोहरदगा में सुबह 10:50 में पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री का लोहरदगा में 40 मिनट का कार्यक्रम है. इस दौरान प्रधानमंत्री आम लोगों से रूबरू होंगे. लोहरदगा में पहली बार प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है. नरेंद्र मोदी ने झारखंड में चुनावी जनसभा को लेकर सबसे पहले लोहरदगा को चुना है. इस बात को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details