झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः पीएलएफआई नक्सलियों का आतंक, लेवी के लिए बंद कराया नहर निर्माण कार्य - PLFI Naxalites stoped construction of canal

लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर धमकी दी है. इस बार नहर निर्माण कार्य के दौरान पीएलएफआई के नक्सलियों ने लेवी के लिए योजना कार्य बंद करा दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

PLFI Naxalites stoped construction of canal
पीएलएफआई नक्सलियों का आतंक

By

Published : Jun 14, 2020, 4:49 PM IST

लोहरदगाः जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर धमकी दी है. इस बार नहर निर्माण योजना में पहुंच कर पीएलएफआई के नक्सलियों ने लेवी के लिए योजना कार्य बंद करा दिया है. घटना लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के तोड़ार आम बगीचा के पास की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद खौफ के कारण निर्माण कार्य बंद पड़े हुए हैं.

देखें पूरी खबर
मजदूरों को धमकाकर छीना मोबाइललोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के फुलझर नहर नाला में तोड़ार आगम बगीचा के पास निर्माण कार्य स्थल में नक्सलियों ने पहुंच कर धमकी देते हुए काम बंद करा दिया. पुलिस को मामले की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की है. घटना को पीएलएफआई के नक्सलियों ने अंजाम दिया है. घटना को लेकर पीएलएफआई नक्सलियों ने पर्चा छोड़ कर जिम्मेवारी ली है.

ये भी पढ़ें- गोड्डाः विधायक दीपिका पांडे सिंह ने पैक्स केंद्र का किया उद्घाटन, किसानों के बीच बांटा बीज

घटना के दौरान नक्सलियों ने निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मियों के पांच मोबाइल फोन भी लूट लिए. यह पूरी घटना लेवी से जुड़ी हुई है. निर्माण एजेंसी की ओर से अब तक पुलिस को घटना से संबंधित कोई आवेदन या सूचना नहीं दी गई है. योजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ की एजेंसी कर रही है. योजना का क्रियान्वयन वर्ष 2018 में शुरू किया गया था. योजना का क्रियान्वयन कुल 7.67 किलोमीटर करना है. जिसमें से दो किलोमीटर निर्माण कार्य शेष बचा हुआ है. योजना की लागत 11 करोड़ 16 लाख रूपए है. नक्सली 8-10 की संख्या में थे और सभी के पास हथियार था. मजदूरों के केबिन में तीन नक्सली हथियार के साथ घूसे थे, जबकि शेष बाहर खड़े थे. नक्सलियों ने मजदूरों और निर्माण कार्य से जुड़े लोगों के साथ किसी प्रकार की मारपीट तो नहीं की, लेकिन काम बंद करने को कहा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details