लोहरदगाः जिले के कुडू थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली संगठन के हार्डकोर नक्सली दीपक ठाकुर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. दीपक ठाकुर के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
क्या है पूरा मामला
एसपी प्रियदर्शी आलोक को गुप्त सूचना मिली थी कि कैरो थाना क्षेत्र के हनहठ गांव निवासी दीपक ठाकुर हथियार के साथ कोकर चौक में किसी घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ाई और खबर को पुख्ता किया. पता चला कि पीएलएफआई नक्सली संगठन के नक्सली रांची जिले के खलारी में वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले हैं. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर कुडू थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी पीएलएफआई नक्सली संगठनों की हरकत पर नजर रखे हुए थे. वहीं, एसपी के निर्देश पर छापेमारी के दौरान थाना प्रभारी ने दीपक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. तलाशी में दीपके के पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया.