झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देखिए, सुरक्षाबलों के हाथ लगे नक्सली आखिर हैं कौन?

लोहरदगा में पकड़े गए भाकपा माओवादी नक्सलियों की तस्वीर सामने आई है. 10 नक्सलियों में से 9 की तस्वीर मीडिया के सामने आई है. पिछले 12 दिनों से लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने कई इनामी नक्सलियों को दबोचा है.

picture-of-cpi-maoist-naxalites-caught-in-lohardaga
लोहरगदा

By

Published : Feb 20, 2022, 9:53 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 3:11 PM IST

लोहरदगा: जिला के सुदूरवर्ती जंगली इलाकों में लगातार 12 दिनों तक नक्सलियों के साथ सामना करने के बाद सुरक्षाबलों ने आखिरकार इनामी नक्सली सहित कुल 10 नक्सलियों को धर दबोचने में कामयाबी पाई है. लोहरदगा में पकड़े गए भाकपा माओवादी नक्सलियों की तस्वीर सामने आई है. मासूम चेहरे के पीछे इतने दुर्दांत नक्सली छिपे होंगे, यह सोचकर भी हैरानी होती है.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता, डीजीपी ने कहा- जल्द करेंगे खुलासा

10 लाख का इनामी नक्सली कमांडर भी शामिलः भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ पिछले 12 दिनों से लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने कई इनामी नक्सलियों को धर दबोचा है. हालांकि अब भी पुलिस की ओर से गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया जा रहा है. लेकिन गिरफ्तार नक्सलियों की तस्वीरें सामने आ चुकी है. इनमें शैलेंद्र नगेसिया, रविंद्र गंझू की पत्नी ललिता देवी, मारकुश नगेसिया, वीरेन कोरवा, मुकेश कोरवा, शैलेश्वर उरांव, बलराम उरांव, शीला खेरवार, दशरथ खेरवार शामिल है. इसमें जोनल कमांडर बलराम उरांव पर दस लाख रुपये का इनाम है. कहा जा रहा है कि बाकी नक्सली अभी तक सुरक्षाबलों के हाथ नहीं लगे हैं. जिन नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है, वह सभी सारे लिबास में भागने की कोशिश कर रहे थे.

पकड़े गई महिला नक्सली
पकड़े गए नक्सली


लोहरदगा में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन की कमर टूट चुकी है. कई दुर्दांत नक्सली पकड़े गए हैं. हालांकि पुलिस की ओर से अब तक नक्सलियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन सुरक्षाबलों के गिरफ्त में आए नक्सलियों की तस्वीरें सामने आ चुकी है. लोहरदगा में पकड़े गए भाकपा माओवादी नक्सलियों की तस्वीर सामने आई है.

पकड़े गए नक्सली
पकड़े गए नक्सली
Last Updated : Feb 21, 2022, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details