झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप व्यवसायी ने हथियार के दम पर की जमीन हड़पने की कोशिश, गिरफ्तार - जमीन मालिक की बुरी तरह पिटाई

शहर के एक बड़े व्यवसायी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. व्यवसायी उदय कुमार गुप्ता पर लाइसेंसी बंदूक के दम पर जमीन हड़पने का आरोप लगा है. उनपर जमीन मालिक ने जान से मारने का भी आरोप लगाया है

पेट्रोल पंप व्यवसायी हुआ गिरफ्तार

By

Published : Sep 19, 2019, 6:52 PM IST

लोहरदगा:शहर के बड़े पेट्रोल पंप और ईंट-भट्ठा व्यवसायी उदय कुमार गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उदय कुमार गुप्ता पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से जमीन हड़पने का आरोप लगा है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, उदय ने लाइसेंसी बंदूक के दम पर जमीन हड़पने के लिए हुए चांपी गांव के व्यक्ति को जान से मारने की कोशिश की. कहा जा रहा है कि उदय उससे 24 डिसमिल जमीन हड़पना चाहता था. इसके लिए उसने जमीन मालिक की पिटाई भी की थी. जिसके बाद कुडू थाना पुलिस ने उदय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:-पढ़ाई के लिए भाई ने लगाई फटकार, तो बहन ने कर ली आत्महत्या

कहा जा रहा है कि उदय कुमार ने जमीन मालिक को जान से मारने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा था. घटना के बाद 14 दिनों तक जमीन मालिक अस्पताल में भर्ती रहा. इस मामले को लेकर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद से ही कुडू थाना पुलिस उदय कुमार गुप्ता की तलाश कर रही थी. पुलिस ने उदय कुमार गुप्ता को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह अपने चार दोस्तों के साथ स्कार्पियो से कहीं जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details