लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बंजार किस्को गांव के रहने वाले संजीत उरांव के बिस्तर में मौत छिपी बैठी थी. संजीत को पता भी नहीं चला कि कब मौत ने उसे अपनी आगोश में ले लिया. घरवालों को जब जानकारी हुई तो संजीत को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने संजीत को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Lohardaga News: बिस्तर में छिपी बैठी थी मौत, खतरे से अंजान शख्स नींद में ही पहुंच गया यमलोक - सर्पदंश के मामले
लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक शख्स की मौत हो गई है. बताया जाता है कि सोते वक्त सांप ने शख्स को डस लिया था. जिससे शख्स के शरीर में तेजी से जहर फैल गया और उसकी मौत हो गई.
खतरनाक जहरीले सांप ने डस लियाः जानकारी के अनुसार बंजार किस्को गांव निवासी बलदेव राम के पुत्र संजीत उरांव खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे. उन्हें यह पता भी नहीं चला कि बिस्तर में खतरनाक जहरीला करैत सांप छिपा बैठा है. जब संजीत गहरी नींद में थे, तो उन्हें सांप ने डस लिया. काफी देर तक घर वालों को इसकी जानकारी नहीं हुई. वहीं पास में सोई हुई उनकी पत्नी रोशनी उरांव को जब अहसास हुआ कि संजीत कोई हरकत नहीं कर रहे हैं, तो उसने घरवालों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद जब घर वालों ने संजीत को बिस्तर से निकालने की कोशिश की तो वहां पर खतरनाक जहरीला करैत सांप दिखाई दिया.
लोगों ने सांप को मारकर जला डालाः बड़ी मुश्किल से घरवालों ने सांप को एक बोरे में पकड़ कर बाहर निकाला. इसके बाद संजीत को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने संजीत को मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. शव का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया की जा रही है. इधर, घरवालों और ग्रामीणों ने सांप को मारकर उसे जला डाला. मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गया है.
10 दिनों में सर्पदंश से दो लोगों की मौतः लोहरदगा में मानसून शुरू होते ही सर्पदंश के मामले भी सामने आने लगे हैं. पिछले 10 दिनों के अंदर दो लोगों की मौत सर्पदंश की वजह से हो गई है. पहली मौत कुडू थाना क्षेत्र में हुई थी. वहीं दूसरी मौत सदर थाना क्षेत्र के बंजार किस्को गांव में हुई है. दोनों ही घटनाओं में बिस्तर में सोने के दौरान सांप ने डसा है. जिले में लगातार इस तरह के मामले सामने आने लगे हैं.