लोहरदगा: जिले में एक बेटे ने जब अपने पिता का शव देखा तो उसके होश उड़ गए. बेटा दौड़ता हुआ घर से बाहर आया. आसपास के लोगों को जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय थाने को मामले की जानकारी दी गयी. जिसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. इस घटना से स्थानीय लोग सदमे में हैं. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:साहिबगंज के युवक ने दुमका के होटल में की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, गुमला जिले के सुरसा कोटारी गांव निवासी सोहराई कुजूर (39 वर्ष) लोहरदगा शहरी क्षेत्र के सोबरन टोली में अपनी पत्नी, एक बेटे और एक बेटी के साथ रहते थे. सोहराई की पत्नी और बेटी किसी काम से जमशेदपुर गयी थीं. शुक्रवार को सोहराई का बेटा स्कूल गया था. इसी बीच शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने सोहराई को घर के पास देखा था. इसके बाद सोहराई ने अपने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली.
जब सोहराई का बेटा स्कूल से घर लौटा तो उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद पाया. जिसके बाद आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी गई. आसपास के लोगों ने कमरे में देखा तो सोहराय का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
पिता का शव देखकर बेटा हुआ हैरान:बताया जा रहा है कि सोहराई दूसरे राज्य में जाकर मजदूरी करते थे. इसी से उनके परिवार का गुजारा चल रहा था. घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. यहां तक कि उनकी पत्नी और बेटी भी वहां नहीं थीं. बेटा स्कूल गया हुआ था. जब बेटा वापस लौटा तो अपने पिता को ऐसी हालत में देखकर हैरान रह गया.