लोहरदगा: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों में खौफ कुछ इस कदर बन गया है कि किसी भी व्यक्ति के गांव लौटने पर लोग भयभीत होते जा रहे हैं. भले ही वह व्यक्ति उसी गांव का रहने वाला क्यों ना हो. कुछ इसी तरह का मामला लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र में आया है. जहां मजदूरी कर गांव लौटे कुछ मजदूरों को देखकर हड़कंप मच गया.
वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट ग्रामीण हुए भयभीत
तत्काल मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी मजदूरों को एंबुलेंस से मंगा कर कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण की जांच की गई. इसके अलावा ग्रामीणों को भी समझाया गया कि हर व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं हो सकता है. कोरोना वायरस के संक्रमण के कुछ लक्षण होते हैं. इन लक्षणों के पाए जाने पर ही संबंधित व्यक्ति को कोरोटाइन वार्ड में रखा जाता है.
यदि जरूरत पड़ी तो आइसोलेशन वार्ड में रखते हुए आगे की प्रक्रिया प्रारंभ की जाती है. यदि बाहर से कोई व्यक्ति आता है तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को जरूर दें, परंतु तुरंत भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. अपने आप में सतर्क रहते हुए हम कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं.
लोहरदगा के कैरो थाना क्षेत्र में कुछ मजदूरों के रोजगार से वापस अपने गांव लौटने पर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों को लगा कि सभी मजदूर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इसके बाद तत्काल मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे मामले की जांच की है.