लोहरदगा: जिला में 10 फरवरी से 20 फरवरी 2021 तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सहिया और आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने-अपने क्षेत्र में सभी घरों में भ्रमण कर एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर, किशोरियों को अल्बेंडाजोल का टैबलेट दिया जाएगा.
लाखों लोगों को दी जाएगी दवा
पूरे जिला में इस बार 2,51,419 लोगों को दवा देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिला के स्वास्थ्य विभाग को 2,76,561 अल्बेंडाजोल की टैबलेट उपलब्ध हो चुकी है. इन दवाओं को योजना अनुसार गंतव्य स्थलों को वितरित किया जा चुका है. सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने स्पष्ट किया है कि अभियान के तहत हर एक व्यक्ति को लक्षित किया गया है. इस बार लक्ष्य में शामिल एक भी व्यक्ति दवा लेने से वंचित नहीं होगा. वहीं घर-घर जाकर एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर और किशोरियों को अल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी.