झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: ट्रैक्टर पलटने से 6 से ज्यादा लोग घायल, सीआरपीएफ ने की मदद - लोहरदगा में सड़क हादसा न्यूज

लोहरदगा में भीषण सड़क हादसा हुआ. केकरांग झरना के पास ट्रैक्टर पलटने से 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को बचाने सीआरपीएफ 158 बटालियन के जवान दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और सभी का उपचार किया.

People injured after tractor overturning in Lohardaga
घायल लोग

By

Published : Jun 6, 2020, 8:32 AM IST

लोहरदगा: जिले में सीआरपीएफ 158 बटालियन के जवान दुर्घटना में घायल लोगों के लिए फरिश्ता बनकर आए. नक्सल विरोधी अभियान में निकले जवानों ने जब देखा कि ट्रैक्टर पलटने की वजह से 6 से ज्यादा महिलाएं और अन्य लोग घायल हो गए हैं तो तत्काल सीआरपीएफ के जवानों ने मानवता का परिचय देते हुए सभी घायलों का उपचार किया. इसके साथ ही सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-रांची: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का दावा, कुशल श्रमिकों को रोजगार देना सरकार के लिए एक चुनौती

काफी देर तक करते रहे एंबुलेंस का इंतजार

लोहरदगा-पेशरार मुख्य पथ में पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग झरना के पास ट्रैक्टर पलटने से 6 से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए. घायल एक घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. इसके बाद नक्सल विरोधी अभियान में निकले सीआरपीएफ 158 बटालियन के जवानों ने घायलों का अपने पास रखी प्राथमिक उपचार किट से उपचार किया. इसके साथ ही सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details