झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में डांडिया-गरबा की धुन पर झूमे शहरवासी, देखें वीडियो

नवरात्र के मौके पर लोहरदगा के थानाटोली स्थित पूजा पंडाल में डांडिया-गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें युवतियों-बच्चियों ने जमकर डांडिया-गरबा का आनंद उठाया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे.

डांडिया का आनंद लेती युवती और महिलाएं

By

Published : Oct 6, 2019, 2:45 AM IST

लोहरदगा: नवरात्र के मौके पर शहर मे डांडिया-गरबा की धूम देखने को मिली. जहां थानाटोली स्थित पूजा पंडाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें युवतियों-बच्चियों ने जमकर डांडिया-गरबा का आनंद उठाया. कार्यक्रम में डांडिया में बच्चियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. भक्ति गीत और फिल्मी गीतों पर युवतियां और बच्चियां झूमती हुई नजर आईं.

देखें पूरी खबर
उत्साहित दिखे लोगडांडिया का आयोजन जैसे ही शुरू हुआ माता रानी के गीत के साथ युवतियों ने समा बांध दिया.एक से बढ़कर एक गीतों पर सभी झूमने लगी. इनका उत्साह देखकर पूरा वातावरण माता रानी की भक्ति में समा गया था. लोगों की भारी भीड़ कार्यक्रम में जमा हो गई थी. सदर थाना परिसर में स्थापित पूजा पंडाल डांडिया-गरबा के आयोजन में एक अलग ही समा बांधने का काम किया.

ये भी पढ़ें-ग्रीन झारखंड का संदेश दे रहा लोहरदगा का पूजा पंडाल, निर्माण में कहीं भी नहीं हुआ प्लास्टिक का उपयोग

राज्यसभा सांसद धीरज साहू का परिवार भी रहा मौजूद
लोगों ने कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चियों और युवतियों का उत्साह बढ़ाया. इस कार्यक्रम को देखने को लेकर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के परिवार के सदस्य भी पहुंचे हुए थे. इसके अलावा पुलिस अधिकारी स्थानीय लोगों और युवाओं की भीड़ काफी अधिक थी. डांडिया और गरबा में सभी का उत्साह नवरात्र के माहौल को भक्तिमय और उत्साहजनक बना रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details