लोहरदगा: जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम को अब गति मिलती हुई नजर आ रही है. प्रारंभिक दौर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर काफी कम संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंच रहे थे. जिसके वजह से प्रशासन के समक्ष भी काफी चुनौतियां थीं. इसे लेकर प्रशासन की ओर से गांव-गांव में विशेष अभियान चलाया गया और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. खुद उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उन्हें समझाया कि वैक्सीन लेने से ही वो सुरक्षित रह सकते हैं. इसके बाद लोहरदगा में वैक्सीनेशन को लेकर अब लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. वृद्ध, अधेड़ और युवा सभी वैक्सीन लेने के लिए अब आगे आने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 517 नए केस, इलाज के दौरान 12 लोगों ने गवाई जान
लोहरदगा में अब तक 61007 लोग ले चुके हैं वैक्सीन
लोहरदगा में अब तक 61007 लोग पहली डोज ले चुके हैं. जबकि 9927 लोगों ने दूसरी डोज भी ले ली है. वहीं 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष आयु वर्ग में अब तक 11956 लोग पहली डोज ले चुके हैं. जबकि जिले में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष आयु वर्ग में अब तक 22 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है.
लोहरदगा जिले के अलग-अलग पांच प्रखंड में वैक्सीनेशन को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो और सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार खुद पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं. जिले में कुल 4642 हेल्थ केयर वर्कर्स और 7884 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भी वैक्सीन ले लिया है. लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अब तक 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 49416 लोगों ने वैक्सीन ली है. जिसमें 44329 लोगों ने पहली डोज और 5087 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर जनसंपर्क अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसका परिणाम अब सामने आने लगा है.
ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी वैक्सीनेशन के लिए आ रहे आगे
आदिवासी बहुल लोहरदगा जिले में वैक्सीनेशन की प्रारंभिक चुनौतियों के बाद अब स्थिति में सुधार हो रहा है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्र में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में लोग टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा था. उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो पूरे अभियान की निगरानी कर रहे थे. परिणाम यह हुआ कि अब काफी संख्या में लोग वैक्सीन ले चुके हैं.