लोहरदगाः जिले में लोगों पर लॉकडाउन का कोई असर नहीं पड़ रहा है. शहर के ललित नारायण स्टेडियम के पास लगने वाले बाजार में की लोगों की भीड़ देखी जा रही, यही नहीं ग्रामीण इलाकों में लोग सड़कों के किनारे बैठकर ताश खेल रहे हैं. हर कोई लापरवाही की हदों को पार कर रहा है. पुलिस की सख्ती के बावजूद इन पर कोई असर नहीं पड़ रहा. हालात ऐसे हैं कि लापरवाह लोगों को सबक सिखाने को लेकर अब पुलिस को कड़ाई करनी पड़ रही है.
सड़क पर मिले तो सजा तय
उपायुक्त आकांक्षा रंजन, एसपी प्रियदर्शी आलोक, सभी थाना प्रभारी, एसडीओ ज्योति कुमार झा सहित अन्य अधिकारी लगातार अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉकडाउन का गंभीरता से पालन कराने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों को अफवाह में नहीं पड़ने और नियमों और निर्देशों का पालन करने को कहा जा रहा है. इसके बाद अगर कोई सड़क पर नजर आ जाता है तो उसको सजा मिलनी तय है. सख्ती के माध्यम से पुलिस लापरवाह लोगों को नियमों का पाठ पढ़ा रही है. कड़ाई इस वजह से की जा रही है कि आम लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में न आएं.