झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना को हल्के में ले रहे लोग, पुलिस को बरतनी पड़ी सख्ती - People are not following the lockdown

लॉकडाउन, मतलब घर में रहते हुए कोरोना के खिलाफ जंग लड़ना, लेकिन इस बात का लोहरदगा के लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. लोग घर से बाहर निकल बेवजह घूम रहे. जिन्हें सबक सिखाने के लिए पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी.

People are not following the lockdown in lohardaga
सजा देती पुलिस

By

Published : Apr 13, 2020, 11:31 AM IST

Updated : Apr 13, 2020, 1:04 PM IST

लोहरदगाः जिले में लोगों पर लॉकडाउन का कोई असर नहीं पड़ रहा है. शहर के ललित नारायण स्टेडियम के पास लगने वाले बाजार में की लोगों की भीड़ देखी जा रही, यही नहीं ग्रामीण इलाकों में लोग सड़कों के किनारे बैठकर ताश खेल रहे हैं. हर कोई लापरवाही की हदों को पार कर रहा है. पुलिस की सख्ती के बावजूद इन पर कोई असर नहीं पड़ रहा. हालात ऐसे हैं कि लापरवाह लोगों को सबक सिखाने को लेकर अब पुलिस को कड़ाई करनी पड़ रही है.

देखें पूरी खबर



सड़क पर मिले तो सजा तय
उपायुक्त आकांक्षा रंजन, एसपी प्रियदर्शी आलोक, सभी थाना प्रभारी, एसडीओ ज्योति कुमार झा सहित अन्य अधिकारी लगातार अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉकडाउन का गंभीरता से पालन कराने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों को अफवाह में नहीं पड़ने और नियमों और निर्देशों का पालन करने को कहा जा रहा है. इसके बाद अगर कोई सड़क पर नजर आ जाता है तो उसको सजा मिलनी तय है. सख्ती के माध्यम से पुलिस लापरवाह लोगों को नियमों का पाठ पढ़ा रही है. कड़ाई इस वजह से की जा रही है कि आम लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में न आएं.

ये भी पढ़ें-सूबे में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दोनों बोकारो के हैं, कुल संख्या 19 तक पहुंची

लोहरदगा शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में पुलिस की गश्त लगातार जारी है. लापरवाह लोगों को सबक सिखाने को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई तेज पकड़ चुकी है. अब तक एक सौ से ज्यादा मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. जबकि 2264 लोगों को होमक्वॉरेंटाइन किया जा चुका है. हालांकि लोहरदगा में सभी 30 लोगों का सैंपल नेगेटिव आया है. फिर भी पुलिस प्रशासन कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहती है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details