लोहरदगा: जिला प्राकृतिक वादियों और वन संपदा से भरा है. इसके साथ ही प्रसिद्ध नेतरहाट पर्यटन स्थल, बेतला नेशनल पार्क सहित अन्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी आस-पास के जिले में स्थित है. इन पर्यटन स्थलों पर पर्यटक लोहरदगा होकर ही जाते-आते हैं, लेकिन जिले में पर्यटकों को ठहरने के लिए बेहतर व्यवस्था नहीं है. अब जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग ने मिलकर 64 एकड़ में पार्क और रिसॉर्ट विकसित करने की योजना बनाई है.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में पर्यटन विकास को मिलेगी गति, प्रशासन तैयार कर रहा योजना
जिला प्रशासन और वन विभाग ने सेन्हा प्रखंड के बक्सीडीपा वन क्षेत्र के 64 एकड़ भूखंड को चिन्हित किया है. इस चिन्हित भूखंड पर 10 करोड़ की लागत से पार्क, रिसॉर्ट और गेस्ट हाउस विकसित किया जाएगा. इसको लेकर अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण भी किया है, ताकि बक्सीडीपा वन क्षेत्र में शीघ्र योजना पर क्रियान्वयन किया जा सके.