लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत चमडू रुगडी टोली का रहने वाला युवक उमेश उरांव की सड़क दुर्घटना में तीन महीने पहले एक पैर बेकार हो गई थी. ऐसे में उमेश घर में ही बैठा रहता था. कहीं आने जाने में भी असमर्थ था.
इस बात को लेकर उमेश काफी परेशान रहता था. इसी परेशानी में उमेश ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था. जब परिजन घर पहुंचे तो उमेश के कमरे का दरवाजा बंद पाया. इसके बाद एक बच्चे को घर की दीवार के एक छेद से अंदर भेज कर दरवाजा खुलवाया गया, तो वहां उमेश फांसी के फंदे से लटक रहा था. मामले की जानकारी सेन्हा थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.