लोहरदगा: झारखंड में नई सरकार के गठन के बाद हुई पहली बैठक में जिस तरह हेमंत सोरेन ने राज्य के पारा शिक्षकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं समेत सभी अनुबंधकर्मियों के बकाये का जल्द से जल्द भुगतान किए जाने का निर्देश दिया है, उससे पारा शिक्षकों में खुशी की लहर है. हेमंत सरकार में उन्हें नई उम्मीद नजर आ रही है, ऐसे में लोहरदगा में पारा शिक्षक संघ ने मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया.
झारखंड में नई सरकार गठन के बाद पारा शिक्षकों में खुशी की लहर, मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार - hemant government in jharkhand
झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद पारा शिक्षकों में खुशी की लहर है. अपनी खुशी का इजहार करते हुए पारा शिक्षकों ने लोहरदगा में एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाई और नई सरकार गठन पर बधाई दी.
ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, पत्थलगड़ी और CNT-SPT संशोधन के आंदोलनकारियों के खिलाफ दर्ज केस होंगे वापस
हेमंत पारा शिक्षकों की मांग करेंगे पूरी
इस दौरान पारा शिक्षकों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए सरकार से उनकी लंबित मांगों की पूर्ति के लिए उम्मीद भी जताई. पारा शिक्षकों ने साफ तौर पर कहा कि पुरानी सरकार ने उनपर सिर्फ लाठियां बरसाने का काम किया है, ऐसे में नई सरकार में उन्हें उम्मीद नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार उनकी मांगों को जरूर पूरा करेगी. उनका कहना है कि हेमंत सोरेन के पिछले कार्यकाल में पारा शिक्षकों को काफी कुछ मिला था, इसलिए इस बार भी हेमंत उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जेएमएम के मेनिफेस्टो में भी पारा शिक्षकों को स्थायी करने के वादे किए हैं. सरकार 5 साल का इंतजार नहीं करके इसे जल्द से जल्द पूरा करेगी.