लोहरदगा: जिला में 14 मई को पहले चरण के तहत पंचायत चुनाव होंगे. इसके तहत लोहरदगा जिला के किस्को और पेशरार प्रखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवान तैनात हो चुके हैं. मतदान कर्मियों को उनके मतदान केंद्र पर भेजा जा चुका है. मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. वहीं प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हैं.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में पंचायत चुनावः मतपेटी और सामग्री लेकर पोलिंग पार्टी रवाना, 14 मई को होगी वोटिंग
अलग-अलग पदों पर होगा चुनावः लोहरदगा के पेशरार प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के एक पद के लिए तीन प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद के छह पद के लिए 17 प्रत्याशी, मुखिया पद के पांच पद के लिए 35 प्रत्याशी, वार्ड सदस्य पद के 62 पद के लिए 37 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस प्रकार से पेशरार प्रखंड में कुल 74 पदों के लिए 92 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. प्रखंड में 29 पदों पर चुनाव होना है. इस प्रखंड में कुल 45 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी आर रामकुमार खुद मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं.
किस्को प्रखंड में जिला परिषद के एक पद के लिए 9 प्रत्याशी, मुखिया पद के 9 पद के लिए 51 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य के 11 पद के लिए 29 प्रत्याशी और वार्ड सदस्य पद के 109 पद के लिए 79 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां पर कुल 130 सीट के लिए 168 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि 54 पदों पर मतदान होना है. किस्को प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के दो पद पर दो प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. वहीं वार्ड सदस्य के तीन पदों कोई भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है यहां पर कुल 71 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं.
चुनाव को लेकर फैक्ट फाइलः किस्को और पेशरार प्रखंड में कुल 130 सीटों पर मतदान होना है. पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. किस्को प्रखंड में कुल 40802 मतदाता भाग ले रहे हैं, जिसमें 20473 पुरुष और 20329 महिला मतदाता शामिल हैं. पेशरार प्रखंड में कुल 20608 मतदाता भाग ले रहे हैं, जिसमें 10657 पुरुष और 9951 महिला मतदाता शामिल हैं. किस्को प्रखंड में कुल 92 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, पेशरार प्रखंड में कुंल 168 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
लोहरदगा जिला के किस्को प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के एक, मुखिया पद के नौ, पंचायत समिति सदस्य पद के नौ और वार्ड सदस्य पद के 35 पदों पर चुनाव होना है. पेशरार प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के एक, पंचायत समिति सदस्य पद के छह, मुखिया पद के पांच और वार्ड सदस्य पद के 17 पदों पर चुनाव होना है. किस्को प्रखंड में कुल बूथ की संख्या 109 है. जिसमें संवेदनशील बूथ 27 और अतिसंवेदनशील बूथ 82 हैं. पेशरार प्रखंड में कुल बूथ 62 है. जिसमें संवेदनशील बूथ 17 और अतिसंवेदनशील बूथ 45 है.