झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलाश मार्ट के उत्पादों में गांव की मिट्टी की सुगंध, महिलाओं की मेहनत ला रही रंग - लोहरदगा न्यूज

लोहरदगा में जिला प्रशासन की मदद से पलाश मार्ट संचालित किया जा रहा है. इस मार्ट में ग्रामीण महिलाओं की ओर से तैयार उत्पाद बेचा जाता है. इससे महिलाओं को अच्छी कमाई हो रही है.

Palash Mart
पलाश मार्ट के उत्पादों में गांव की मिट्टी की सुगंध

By

Published : May 26, 2022, 6:29 PM IST

लोहरदगा: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. महिला समूहओं की ओर से दैनिक उपयोग के सामानों के साथ साथ खाद्य पदार्थों और सजावटी सामानों को तैयार किया जाता है. इन सामानों को पलाश मार्ट के माध्यम से बाजार उपलब्ध करवाया जा रहा है. पलाश के उत्पादों में गांव की मिट्टी की सुगंध है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में पलाश मार्ट की स्थापना, 32 लाख ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को मिलेगा बाजार

पलाश मार्ट में ढेकी चावल, बिना पॉलिश वाली अरहर और चने की दाल, शुद्ध देसी मसाले, शुद्ध सरसो के तेल के साथ साथ स्नैक्स, चूड़ा, चना, मिक्चर, सत्तू आदि मिलते हैं, जो ग्रामीण महिलायें तैयार करती हैं. ये उत्पाद शुद्ध मिलेंगे. यह उत्पाद बाजार और मॉल में भी मिल जाएंगे. लेकिन लोहरदगा के समाहरणालय परिसर स्थित पलाश मार्ट में मिलेंगे, वह सामान आपको मॉल और दुकानों में नहीं मिल पाएगा. इसकी बड़ी वजह है कि यहां पर शुद्ध और गांव में तैयार किए गए सामान मिलते हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

ग्रामीण महिलायें अपने घरों में इन उत्पादों को तैयार करती हैं. इसके बाद इन्हें बेचने के लिए पलाश मार्ट में उपलब्ध कराती हैं. पलाश मार्ट का संचालन झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से किया जाता है. इसमें कई महिला समूह जुड़ी हुई हैं. सिर्फ खाद्य पदार्थ ही नहीं, बल्कि घरों को सजाने वाला सामान, फिनाइल, महुआ का लड्डू और ना जाने क्या-क्या आसानी से उपलब्ध हो जाता है. पलाश मार्ट में मिलने वाले सामानों की मांग भी अधिक है. लोहरदगा उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने महिलाओं के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने को लेकर अब ग्रामीण हाटों में भी पलाश मार्ट की दुकानें तैयार किया है, जहां महिलाएं सामान बेचती हैं.


पलाश मार्ट में घरेलू दैनिक उपयोग के सभी सामान उपलब्ध हैं. इस मार्ट में जीरा चावल, उसना ढेकी चावल, गोड़ा ढेकी चावल, मडुआ आटा, चावल आटा, मकई आटा, सत्तू, मधु, आम अचार, ओल अचार, अदरक अचार, लहसुन अचार, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, गोलकी पाउडर, हल्दी पाउडर, मिर्ची पाउडर, जामुन पाउडर, बेसन, जामुन सिरका, उड़द बरी, चना दाल मिक्सचर, सेव झिलिया, चूड़ा भुना हुआ, फूटा चना, मूंग दाल मिक्सचर, बादाम, गठिया, पकोड़ा, अरहर दाल, हरा मटर मिक्सचर, मसाला, काबुली मसाला, जूट थैला, बोतल थैला, बैग थाली, क्लॉथ, फिनाइल, टॉयलेट क्लीनर, फ्लोर क्लीनर, हैंड वॉश, फ्लावर पॉट, नेट पॉट पीतल के तैयार सजावटी सामान, बांस का तैयार सामान मिलते हैं.



पलाश मार्ट के माध्यम से कई महिला समूह जुड़ी हुई हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाली महिलायें अपने घरों में समय निकालकर खाद्य पदार्थ और दूसरे सजावटी सामान तैयार करती हैं और इन सामानों को बेचने के लिए मार्ट में उपलब्ध कराती हैं. इस मार्ट में प्रत्येक सामान का निर्धारित मूल्य है. इससे महिलाओं को हर महीने घर बैठे अच्छी कमाई हो जाती है. जिला प्रशासन इन महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर काफी प्रयास कर रहा है. स्थिति यह है कि शहर से लेकर ग्रामीण हाट में लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ और सजावटी सामान मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details