झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

VIDEO: लोहरदगा में सड़कों पर की गई धानरोपनी, जानें वजह - कुडू प्रखंड

लोहरदगा में एक ओर किसान कम बारिश का असर धान की खेती पर पड़ने से मायूस हैं. वहीं दूसरी ओर सड़क पर जल जमाव से परेशान हैं. लोगों ने प्रशासन से यह परेशानी दूर करने की गुहार लगाई लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद नाराज लोगों ने सड़क पर ही धानरोपनी कर शुरू कर दी.

Paddy planted on roads in Lohardaga
Paddy planted on roads in Lohardaga

By

Published : Jul 20, 2022, 5:16 PM IST

लोहरदगा:सावन का महीना है, खरीफ फसल का मौसम चल रहा है, जब धान की खेती होती है. धान की खेती पर झारखंड की एक बड़ी आबादी निर्भर करती है. धान की खेती से होने वाले मुनाफे के सहारे ही यहां के किसान अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करते हैं लेकिन, झारखंड में अभी कम बारिश की वजह से किसानों के चेहरे उतरे हुए हैं. इस बीच लोग सड़क पर जलजमाव से भी परेशान हैं. प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं किए जाने पर लोगों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया.

इसे भी पढ़ें:मानसून ने दिया दगा! बारिश नहीं होने से किसान परेशान, धूप में बर्बाद हुआ बिचड़ा

सड़क में जल जमाव की स्थिति:हालांकि, कम बारिश के बीच वैकल्पिक साधनों के सहारे किसान धान की खेती कर रहे हैं. ज्यादातर इलाकों में बारिश भी हो रही है लेकिन, महज कुछ ही समय के लिए. ऐसे में खेतों में पर्याप्त पानी तो जमा नहीं हो पा रहा है लेकिन, सड़क पर जलजमाव की वजह से लोगों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया है.

देखें वीडियो

प्रशासन से नाराज ग्रामीणों ने सड़क में कर दी धानरोपनी: जिला के कुडू प्रखंड के जिंगी में सड़क तालाब बन चुकी है. सड़क का हाल है ऐसा है कि लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है. जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके ग्रामीणों ने भाजपा कार्यकर्ताओं की अगुवाई में पानी से भरी इस सड़क में ही धानरोपनी कर डाली. विरोध का तरीका अलग था. महत्वपूर्ण बात यह भी है कि यह गांव लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत और स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत का है. इस गांव को आदर्श गांव बनाने का संकल्प लिया गया है, पर सड़क की हालत कुछ और ही बयां करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details