झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चावल की बोरियों के बीच छिपा था नशे का सामान, लोहरदगा में लाखों का डोडा जब्त

Opium fruit seized along with truck.लोहरदगा में अफीम की तस्करी का मामला सामने आया है. डोडा लदे ट्रक को लोहरदगा पुलिस ने जब्त कर लिया है. जब्त डोडा की कीमत लाखों में आकी गई है. पुलिस ने चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-January-2024/jh-loh-01-doda-pkg-jh10011_06012024162049_0601f_1704538249_834.jpg
Opium Fruit Seized Along With Truck

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 6, 2024, 5:52 PM IST

लोहरदगा : जिले के कुडू थाना क्षेत्र में एक मालवाहक ट्रक से पुलिस की टीम ने 75 बोरा डोडा (अफीम का फल) जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है. जिस ट्रक से डोडा जब्त किया गया है, उसमें चावल लदा था. चावल की बोरियों के नीचे डोडा की बोरियों को छुपाकर रखा गया था. जिसे पुलिस ने जांच के क्रम में जब्त कर लिया. यह लोहरदगा पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

पंजाब ले जाया जा रहा था डोडाः झारखंड की राजधानी रांची से कुडू के रास्ते पंजाब डोडा ले जाया जा रहा था. चावल लदे मालवाहक ट्रक पर 75 बोरियों में डोडा को छुपा कर रखा गया था. डोडा की बोरियों के ऊपर, नीचे, आगे, पीछे चावल की बोरियां रखी हुई थी, ताकि किसी को तस्करी का पता नहीं चल सके कि ट्रक में डोडा है.

ट्रक का चालक और खलासी हिरासत मेंः पुलिस ने इस मामले में मालवाहक ट्रक के चालक और खलासी को हिरासत में लिया है. इसकी पुष्टि डीएसपी परमेश्वर प्रसाद ने की है. दरअसल, लोहरदगा एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से डोडा पंजाब ले जाया जा रहा है. एसपी के निर्देश पर डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार, कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने कुडू में वाहनों की जांच शुरू की. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली.

जांच में जुटी पुलिसःजांच के दौरान रांची की तरफ से आ रहे एक मालवाहट ट्रक को रोक कर पुलिस ने तलाशी ली तो ट्रक में भारी मात्रा में डोडा बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने ट्रक सहिता डोडा जब्त कर लिया. ट्रक का नंबर पीबी 11 सीबी-5370 है. इस मामले में ट्रक चालक और खलासी से पूछताछ की जा रही है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि रांची में आखिर इतना डोडा कहां से आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details