झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा के जंगल में कई धमाकों की आवाज, दागे जा रहे मोर्टार और बम

पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद भी लोहरदगा का जंगल शांत नहीं हुआ है. बुलबुल, मरायन और सीरम के जंगलों में फायरिंग और धमाके की आवाज लगातार सुनाई दे रही है. लेकिन नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए सुरक्षा बल के जवान लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं.

operation-against-naxalites-firing-in-forests-in-lohardaga
पुलिस नक्सली मुठभेड़

By

Published : Feb 14, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 4:09 PM IST

लोहरदगाः पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद भी जंगलों कई धमाकों की आवाज सुनाई दी है. लोहरदगा जिला के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल, मरायन और सीरम के जंगलों में यह धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. यहां रह-रहकर लगातार धमाके हो रहे हैं. लगातार हो रहे इन धमाकों की वजह से स्थानीय ग्रामीण भी काफी ज्यादा खौफ में हैं. लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर यह क्या हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- Police Naxal Encounter: बुलबुल जंगल में 96 घंटे से ज्यादा समय से नक्सलियों के खिलाफ चल रहा अभियान

जंगलों में फायरिंग लगातर हो रहा है लेकिन लोहरदगा जिला के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. अभियान के दौरान सुरक्षा बल के जवान लगातार नक्सलियों पर हावी हो रहे हैं. बम धमाकों की आवाज से जंगल गूंज रहे हैं. सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलियों को उनकी मांद से बाहर निकालने को लेकर धमाके किए जा रहे हैं. सोमवार की सुबह से ही कई धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी है.

देखें वीडियो

घने और सुदूरवर्ती जंगलों में सुरक्षा बल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस दौरान नक्सलियों का बंकर भी ध्वस्त किया गया है. जहां से नक्सलियों के उपयोग के कई सामान बरामद हुए हैं महत्वपूर्ण बात यह है कि पहाड़ की ऊंचाई पर पेड़ की खाली तने और पत्थरों के बीच नक्सलियों ने बंकर बनाया था. सुरक्षा बल के जवानों द्वारा नक्सलियों को घेर कर रखा गया है. जिससे कि नक्सली निकल नहीं पा रहे हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि नक्सलियों तक कोई मदद भी ना पहुंचे, इसे लेकर चारों ओर से घेराबंदी की गई है. सुरक्षा बल लगातार हावी होते चले गए हैं. लोहरदगा में नक्सल विरोधी अभियान में कई नयी टुकड़ियों को इसमें लगाया गया है. सुरक्षा बलों की ओर से घेराबंदी करते हुए बम से हमला भी किया जा रहा है. जिससे कि नक्सली बौखलाकर अपनी मांद से बाहर निकलें.

Last Updated : Feb 14, 2022, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details