लोहरदगा: लोहरदगा जिले में रफ्तार ने फिर एक बार एक व्यक्ति की जान ले ली है. तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. यह घटना लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा चौक के समीप हुई. मृतक युवक किसी दूसरे की मोटरसाइकिल को लेकर कहीं जा रहा था. तभी वह तेज रफ्तार के साथ मोटरसाइकिल को लेकर पेड़ से टकरा गया. जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
युवक की मौत से मच गया कोहराम
जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के भड़गांव निवासी चारो उरांव का पुत्र संजू उरांव गांव के ही किसी व्यक्ति की मोटरसाइकिल लेकर कंडरा चौक की ओर जा रहा था. इसी दौरान लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा चौक के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिससे संजू गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने संजू को तत्काल इलाज के लिए सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने संजू को मृत घोषित कर दिया.
लोहरदगा: तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की पेड़ से हुई टक्कर, युवक की मौत - लोहरदगा में एक युवक की मौत
लोहरदगा जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक मोटरसाइकिल लेकर तेज रफ्तार में पेड़ से टकरा गया. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-चाईबासाः स्वच्छ भारत मिशन और जिला जल स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक, DC ने दिए ये निर्देश
घटना की जानकारी मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना को लेकर संजू के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कुछ ही मिनट पहले उन्होंने संजू को मुस्कुराते हुए घर से निकलते देखा था. कुछ देर बाद ही उसकी मौत की खबर आई.