लोहरदगा: रांची-लोहरदगा मुख्य पथ में सदर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप सोमवार को भयावह सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है. जबकि दुर्घटना में महिला की बेटी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. जबकि दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. हालांकि घायल दूसरे व्यक्ति का एक हाथ टूट गया है. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची जाने को कहा गया है. सड़क हादसे के बाद दोनों तरफ सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम हटाते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू किया.
लोहरदगा में ट्रक ने दो स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में एक महिला की मौत और दो लोग घायल - Road accident in Lohardaga
लोहरदगा शहरी क्षेत्र में सोमवार को भयावह सड़क हादसा हुआ है. एक ट्रक ने दो स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
ये भी पढ़ें: लेह में फंसे झारखंड के 55 प्रवासी मजदूरों की हुई वापसी, फ्लाइट से पहुंचे रांची, राज्य सरकार दिया धन्यवाद
दरअसल, ऑटो चलाकर अपने परिवार का गुजारा करने वाले सदर थाना क्षेत्र के मनहों सियां टोली गांव निवासी लालदेव उरांव की पत्नी सविता कुजूर और उनकी पुत्री स्कूटी से पावरगंज चौक से पतराटोली की ओर जा रहे थे. इसी दौरान लोहरदगा से चंदवा की ओर जा रहे ट्रक ने सविता की स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक ने अनियंत्रित होकर एक अन्य स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में सविता की मौत हो गई. जबकि सविता की पुत्री भी गंभीर रूप से घायल है. सविता की पुत्री अचेत अवस्था में है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया है. सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने दोनों स्कूटी और ट्रक को जब्त कर लिया है.