झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर हुई मौत - लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में एक की मौत

लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक गुमला जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत मालम जमगाई जामटोली का रहने वाला था.

one-person-died-in-road-accident-in-lohardaga
लोहरदगा में सड़क हादसा

By

Published : Nov 13, 2020, 11:55 AM IST

लोहरदगा: जिले में फिर एक बार रफ्तार ने एक व्यक्ति की जान ले ली. तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सेन्हा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है.

देखिए पूरी खबर

गुमला का रहने वाला था रामटहल

लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक गुमला जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत मालम जमगाई जामटोली का रहने वाला था. सहदेव बड़ाईक का पुत्र रामटहल बड़ाइक (45 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल से गुमला से लोहरदगा की ओर आ रहा था. वह जैसे ही लोहरदगा जिले के सीमा क्षेत्र में पहुंचा, वैसे ही कंडरा चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details