झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में आसमानी कहर, एक की मौत - लोहरदगा में आसमानी कहर

लोहरदगा में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. युवक घटना के समय अपने घर के आंगन में खड़ा था. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हो गई. जिसकी चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया. युवक को जब तक अस्पताल पहुंचाया जाता है तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

one person died due to thundering in lohardaga
सेन्हा थाना

By

Published : May 13, 2020, 9:55 PM IST

लोहरदगाः जिले में फिर एक बार आसमानी बिजली का कहर बरपा है. वज्रपात की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

घर के आंगन में खड़ा था प्रदीप

लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत बदला डूंगरटोली गांव निवासी गुनी उरांव का पुत्र प्रदीप उरांव (35 वर्ष) बुधवार को अपने घर के आंगन में खड़ा था. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात की घटना हो गई. जिसकी चपेट में आने से प्रदीप उरांव गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने तत्काल प्रदीप को इलाज के लिए संत उर्सुला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना थाना पुलिस को बदला पंचायत के मुखिया दिलीप उरांव के माध्यम से मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details