लोहरदगा: रफ्तार ने फिर एक बार एक युवक की जान ले ली है. इस दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि मारे गए शख्स के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया है. घटना को लेकर कोहराम मच गया है. मृतक कुडू थाना क्षेत्र का रहने वाला था.
ये भी पढ़ेंःRoad accident in Lohardaga: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
शराब के नशे में चला रहे थे कारः लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक के समीप यह दुर्घटना आधी रात को हुई है. दुर्घटना में कार चालक एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार में सवार तीन युवकों को शीशा तोड़कर बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है. तीनों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.
सभी चार युवक कुडू थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि कार में सवार कुडू-चंदवा रोड में स्थित पेट्रोल पंप कर्मी अरुण सोनी, पेट्रोल पंप मालिक कुडू निवासी शिवम भगत, टाटी निवासी दीपक पासवान और कुडू निवासी संजय पासवान लोहरदगा में कहीं पर पार्टी करने के बाद शराब के नशे में कार को तेज रफ्तार के साथ लेकर लोहरदगा से कुडू की ओर ले कर जा रहे थे. तभी शहर के पावरगंज के समीप लोहरदगा से रांची की ओर जा रहे एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में मौके पर ही अरुण सोनी की मौत हो गई. जबकि शिवम, दीपक और संजय गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार का शीशा तोड़कर तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. कार के परखच्चे उड़ चुके हैं. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया है.