लोहरदगा: जिले में वज्रपात की चपेट में आने से फिर एक बार एक व्यक्ति की जान चली गई है. यह घटना लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के मुर्की तोड़ार पंचायत के मैना टोली गांव की है. जहां पर बंदे उरांव के 28 वर्षीय पुत्र जगन्नाथ उरांव की मौत वज्रपात की चपेट में आने की वजह से हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
खेतों में काम करने के दौरान हुआ हादसा
बता दें कि जगन्नाथ उरांव अपने खेतों में काम कर रहा था. इस बीच बारिश शुरू हो गई. जगन्नाथ बारिश से बचने के लिए अपने घर की ओर आने लगा. तभी वह वज्रपात की चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. खेत के आसपास मौजूद किसानों ने जगन्नाथ को तत्काल इलाज के लिए सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने जगन्नाथ उरांव को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
एक सप्ताह में 7 लोगों की गई जान
लोहरदगा जिले में विगत एक सप्ताह के दौरान कुल 7 लोगों की जान वज्रपात की चपेट में आने की वजह से चली गई है. जिले में हाल के समय में वज्रपात की घटनाओं ने कई लोगों की जान ले ली है. 24 घंटे के भीतर तीन लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने की वजह से हुई है. जबकि तीन साल के भीतर 63 लोगों की मौत हो चुकी है.