झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में कार पेड़ से टकराई, सांसद धीरज साहू के प्रतिनिधि के पिता की मौत

लोहरदगा में भयावह सड़क दुर्घटना हुई है. एक कार पेड़ से टकरा गई. जिससे कार में सवार राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के प्रतिनिधि अशोक यादव के पिता रामचरित्र गोप की मौत हो गई है. इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

mp-dheeraj-prasad-sahu-representative-father-died-in-lohardaga
शव

By

Published : Feb 22, 2021, 7:13 PM IST

लोहरदगा: राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के प्रतिनिधि व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक यादव के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक रामचरित्र गोप का सोमवार को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. घटना की सूचना मिलने के साथ ही शोक की लहर दौड़ गई है. शव का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. घटना को लेकर विभिन्न संगठनों ने शोक जताया है.

ये भी पढ़े-रांचीः मांडर दुष्कर्म मामले में दोषियों को उम्रकैद, 20 हजार जुर्माना

पेड़ से टकरा गई थी कार
कैरो-कुडू मुख्य पथ में कैरो थाना क्षेत्र के घसकट्टा पुल के पास कार तेज गति से एक पेड़ से टकरा गई थी. बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि अशोक यादव के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक रामचरित्र गोप अपनी कार से ड्राइवर के साथ कैरो से कुडू की ओर आ रहे थे तभी पुल के पास कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जोरदार ढंग से टकरा गई, जिससे रामचरित्र गोप का सर कार के डेस्क बोर्ड में जोर से टकरा गया. इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना में कार चालक भी घायल हुआ है. घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय थापुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details