लोहरदगा: जिले में फिर एक बार आसमानी बिजली ने कहर बरपाया है. वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो की हालत गंभीर हैं. नाजुक हालत में एक बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. जबकि एक व्यक्ति का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें:- लातेहार में वज्रपात का कहर, दो युवतियों की गई जान
लोहरदगा में वज्रपात से एक की मौत, 2 की हालत गंभीर, अलग अलग जगहों पर हुआ हादसा - lohardaga news
लोहरदगा में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा: जिले में वज्रपात की दोनों ही घटनाएं खेत में काम करने के दौरान किसानों के साथ हुई है. पहली घटना कुडू थाना क्षेत्र के जिम्मा बरवाटोली गांव का है जहां रिंकू उरांव नामक शख्स खेत में धान रोपनी कर रहा था इसी दौरान बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में वह आ गया. जिससे रिंकू गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के गांव की है. जहां पर शंकर उरांव और उसका दो वर्षीय पुत्र मनीष उरांव खेत में गए हुए थे. इसी दौरान वज्रपात की घटना हुई. जिसकी चपेट में आने से शंकर और उसका पुत्र मनीष गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मनीष को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
अब तक कई लोगों की मौत: लोहरदगा जिले में साल 2022 में वज्रपात की घटनाएं काफी ज्यादा हो रही है. अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. फिर एक बार वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है. जबकि एक किसान और उसका पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए हैं. उन्हें इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जिसके बाद किसान के पुत्र को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.