झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सब्जी मंडी में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, एक की मौत, 9 घायल - लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ

लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ के सेन्हा मुख्य बाजार में एक तेज रफ्तार ट्रक जा घुसा. इस बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

अस्पताल में इलाजरत घायल

By

Published : Sep 27, 2019, 2:35 AM IST

लोहरदगा: लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ के सेन्हा मुख्य बाजार में एक तेज रफ्तार बॉक्साइट ट्रक ने कहर बरपाया है. बॉक्साइट ट्रक सब्जी बाजार में घुस गया. जहां उसने कई लोगों को रौंद डाला है. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. दुर्घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसमें से एक का हाथ और एक का पैर कट कर अलग हो गया.

देखें पूरी खबर

एक की मौत
इन दोनों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान निरहू गांव निवासी रमेश उरांव के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-एक ऐसे मास्टर जो रिटायरमेंट के सात साल बाद बन गए छात्र, अब राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

कई लोगों को चपेट में लिया
बताया जा रहा है कि एक बॉक्साइट ट्रक लोहरदगा से गुमला की ओर जा रही थी. बॉक्साइट ट्रक काफी तेज रफ्तार में थी. ट्रक ने सबसे पहले सेन्हा मुख्य बाजार में एक ऑटो को टक्कर मारी. इसके बाद एक बोलेरो और फिर एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. इतने भर से ही ट्रक की रफ्तार नहीं थमी. ट्रक ने सब्जी बाजार में कई लोगों को रौंदने के बाद एक बजरंगबली मंदिर को भी तोड़ डाला.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर से मुख्यमंत्री ने जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण का किया आगाज, कहा- सोरेन परिवार मार रहा है गरीब परिवार का हक

पुलिस जांच में जुटी
इस दौरान कई लोग ट्रक की चपेट में आ गए. अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. लोग डर से इधर-उधर भागने लगे. मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक भी ट्रक छोड़कर फरार हो गया. कुछ लोगों ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर रमेश उरांव नाम के एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया. दुर्घटना में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा सहित कई पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details