लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा गांव में एक युवक का शव कुएं में पड़ा मिला है. बताया जा रहा है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा टंगरा बगीचा अंबाबारी स्थित मखन साहू के कुएं में एक शव मिला. शव देखकर ग्रामीणों ने सेन्हा पुलिस को सूचना दी. इसके बाद सेन्हा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला.
लोहरदगा में कुएं में मिला शव, फैली सनसनी - deadbody found in well
लोहरदगा जिले में युवक का शव कुएं में पड़ा मिला. जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लोहरदगा में कुएं में मिला शव
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि शव इस गांव का नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात शव है. पुलिस को संदेह है कि हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है.
दरअसल, ग्रामीणों ने खेतों की ओर से बदबू आने पर कुएं में झांककर देखा तो पुलिस को सूचना दी. इस बारे में थाना प्रभारी अनिल उरांव का कहना है कि अज्ञात शव की पहचान कराई जा रही है. शव एक सप्ताह पुराना दिखाई दे रहा है. हत्या की आशंका है, पूरे मामले की जांच की जा रही है.